शोभा यात्रा के साथ क्षेत्र में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ
दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं ने नगर में गाजे-बाजे पारंपरिक परिधानों में सजधज कर भगवा ध्वज, मां शेरावाली के रूप में रथ के साथ विशाल शोभायात

दिनेशपुर, संवाददाता। दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत श्रद्धालुओं ने नगर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा हरि मंदिर से शुरू होकर मुख्य चौराहे से होते हुए दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंचकर समापन हुई। शनिवार को प्रात ही दिनेशपुर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ से पूर्व आयोजित शोभायात्रा उत्सव कमेटी अध्यक्ष रोहित मंडल के नेतृत्व में हरि मंदिर में एकत्र हुए। हरि मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाजार से होती हुई सुभाष चौक पहुंची। शोभायात्रा में सबसे पहले रथ में सवार मां दुर्गा के रूप, उसके पीछे सभी महिलाएं तथा राधा कृष्ण की प्रतिमा के साथ अखंड संकीर्तन मंडली और मतुआ धर्म संप्रदाय के अनुयाई समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की उद्घोष के साथ चलने लगे।
शोभायात्रा मुख्य चौराहे से विभिन्न वार्डों से होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचकर समापन हुआ। विधायक अरविंद पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, अध्यक्ष रोहित मंडल, महामंत्री गोविंद मंडल कोषाध्यक्ष सुकुमार सरकार, नीतू मंडल, सुनीता मिस्त्री, शिखा ढाली, मीना मंडल, प्रभा राय, अनिंदिता सरकार, सविता बैरागी, रीता गाईन, रवि सरकार, सुजय मंडल, विशाल राय, विशु कुमार, लक्ष्मी राय, लक्ष्मी सरकार, रंजीत मंडल, राधा विश्वास समेत स्थाई कमेटी अध्यक्ष सरोज मंडल, महामंत्री काजल राय, स्थाई कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय सरकार, अनादीरंजन मंडल, हिमांशु सरकार के अलावा उत्सव कमेटी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




