ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

तराई में विभिन्न स्थानों पर चल रही दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन हवन पूजन के साथ महानवमी पूजा संपन्न हुई। क्षेत्र के छह स्थानों...

दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 18 Oct 2018 05:08 PM
ऐप पर पढ़ें

तराई में विभिन्न स्थानों पर चल रही दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन हवन पूजन के साथ महानवमी पूजा संपन्न हुई। क्षेत्र के छह स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देवी के नौ रूपों की पूजा हुई।

दिनेशपुर दुर्गा मंदिर में पुरोहित अनूप चटर्जी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से महानवमी पूजा का हवन कुंड में 108 बेलपत्र, 108 दुर्वा व हवन सामग्री आहुति देकर लोगों ने सुख समृद्धि की कामना की। कांस ढाक शंख और उलू ध्वनि के बीच दुर्गा देवी की नवमी पूजा संपन्न कराई। देर रात मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा पूजा मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें