Drunk Bus Driver Caught in Rudrapur Bus Seized by Police नशे की हालत में मिला रामपुर रोडवेज डिपो का बस चालक, बस सीज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDrunk Bus Driver Caught in Rudrapur Bus Seized by Police

नशे की हालत में मिला रामपुर रोडवेज डिपो का बस चालक, बस सीज

रुद्रपुर, संवाददाता। सीपीयू ने बुधवार सुबह रुद्रपुर परिवहन निगम परिसर के पास से रामपुर रोडवेज डिपो के बस चालक को नशे की हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने र

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 21 May 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में मिला रामपुर रोडवेज डिपो का बस चालक, बस सीज

रुद्रपुर, संवाददाता। सीपीयू ने बुधवार सुबह रुद्रपुर परिवहन निगम परिसर के पास से रामपुर रोडवेज डिपो के बस चालक को नशे की हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने रामपुर डिपो की बस सीज कर चालक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे सीपीयू प्रभारी गोधन सिंह अपनी टीम के साथ नियमित गश्त पर निकले थे। टीम को परिवहन निगम परिसर के करीब नैनीताल हाईवे पर रामपुर रोडवेज डिपो की एक बस नो-पार्किंग जोन में खड़ी दिखाई दी, जिसकी वजह से डीडी चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अनाउंसमेंट के बाद भी बस नहीं हटाने पर सीपीयू कर्मी बस चालक के पास गए।

सीपीयू प्रभारी ने बताया कि बस चालक एटा चुंगी अलीगढ़ निवासी चरण सिंह के पास जाने पर वह नशे में लग रहा था। अल्कोहल मीटर से जांच करने पर चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद चालक को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। बस को सीज कर दिया गया है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि कोतवाली से बस चालक को जमानत मिल गई है। लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि उस समय बस में यात्री नहीं बैठे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।