ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरड्राप आउट बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए

ड्राप आउट बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए

शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बालगणना स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विद्यालय...

ड्राप आउट बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 03 Aug 2019 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बालगणना स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उन्हें विद्यालय में आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पांच अगस्त से की जाने वाली बालगणना में सही आकड़ें सम्मिलित किए जाए। उन्होंने जनपद की प्रत्येक बस्ती में निवास करने वाले 6-18 आयु वर्ग के समस्त बच्चों की बालगणना अवश्य करने को कहा। दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में रखा जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालयों के विलीनीकरण और एकीकरण को लेकर शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह, शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, उपखंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें