मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ़क्टर अक्लीम
उप जिला चिकित्सालय खटीमा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अक्लीम मलेशिया में होने वाली लंगकावी गुडविल गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने हाल ही में पैरालॉन बॉल्स नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य...
खटीमा, संवाददाता। उप जिला चिकित्सालय खटीमा में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अक्लीम मलेशिया में होने वाली लंगकावी गुडविल गेम्स ओपन इंटरनेशनल फॉर द डिसैबल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 13 से 20 सितंबर तक लंगकावी, मलेशिया में आयोजित होगी। भारत की 14 सदस्यीय पैरालॉन बॉल्स टीम में चयनित डॉ. अक्लीम हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित प्रथम पैरालॉन बॉल्स नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत चुके हैं। इसी उपलब्धि के आधार पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। डॉ. अक्लीम मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले हैं।
उन्होंने हल्द्वानी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। वह राष्ट्रीय स्तर पर पैरा स्वीमिंग, पैरा थ्रो बॉल और पैरालॉन बॉल्स में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व उप जिला चिकित्सालय खटीमा के चिकित्सकों और स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डॉ.केसी पंत, डॉ.वीपी सिंह, डॉ. अब्बास, डॉ. सिमरजीत, नवल गोस्वामी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




