DM Nitin Singh Bhadauria Directs Swift Resolution of Pending Cases in Monthly Staff Meeting लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें: डीएम, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDM Nitin Singh Bhadauria Directs Swift Resolution of Pending Cases in Monthly Staff Meeting

लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें: डीएम

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में अधिकारियों को लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 20 Aug 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करें: डीएम

रुद्रपुर, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को जिला सभागार में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में अधिकारियों को लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में पीठासीन अधिकारी नियमित बैठें और पुराने मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं। अभियोजन पक्ष को प्रभावी पैरवी करने तथा साक्ष्य समय पर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली पर जोर देते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली की जाए और उनकी सूची तहसीलों व नगर निकायों में सार्वजनिक की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि वसूली में हीला-हवाली करने वाले अमीनों पर कार्रवाई होगी।

बैठक में उन्होंने आबकारी अधिकारी को अवैध शराब पर रोक लगाने को नियमित छापेमारी करने, खनन अधिकारी व उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन व भंडारण पर कड़ी नजर रखने और संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही राज्यकर वसूली और जीएसटी चोरी रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने पर बल दिया। डीएम ने पूर्ति अधिकारी को समय पर राशन वितरण कराने तथा खाद्य सुरक्षा विभाग को तेल, मसाले, दुग्ध उत्पाद व रेस्टोरेंट की नियमित जांच कर सैंपल की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन व जन समर्पण पोर्टल की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं से संवाद बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसूनकाल में सभी अधिकारी दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें और राहत कार्यों में तेजी लाएं। बैठक में एडीएम पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, एसडीएम मनीष बिष्ट सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।