निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनों और अभिलेखों की जांच
खटीमा। खटीमा में पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत जिला स्तरीय टीम ने विभिन्न अस्पतालों में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन व वहां रखे दस्तावेजों की जांच की। जिसमें तपन
खटीमा। खटीमा में पीसीपीएनडीटी के तहत जिला स्तरीय टीम ने विभिन्न अस्पतालों में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन व वहां रखे दस्तावेजों की जांच की। जिसमें तपन हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल, उमेश अग्रवाल अल्ट्रासाउंड केन्द्र, ओम् हॉस्पिटल, बोरा अल्ट्रासाउंड सेंटर, सौरभ हॉस्पिटल एवं ममता नर्सिंग होम में स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन एवं अभिलेखों की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l टीम ने सभी को लिंग परीक्षण नहीं करने की चेतावनी दी। टीम में डॉ. राजेश आर्य एसीएमओ ऊधम सिंह नगर, डॉ. वीपी सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नागरिक चिकित्सालय खटीमा एवं गोपाल आर्य पीसीपीएनडीटी अधिशासी सहायक आदि मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।