डीएम ने की मतदाताओं से मतदान की अपील
रुद्रपुर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और सभी को वोट डालना चाहिए...
रुद्रपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदान के माध्यम से हम अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। निकाय चुनाव लोकतंत्र के सबसे निचले स्तर पर होने वाला चुनाव है और इसे सफल बनाने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सजग है। सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।