ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसहकार से समृद्धि योजना के तहत डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक आयोजित करेगा समूह ऋण वितरण कार्यक्रम

सहकार से समृद्धि योजना के तहत डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक आयोजित करेगा समूह ऋण वितरण कार्यक्रम

महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए शून्य ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका वितरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस बीच सहकारिता...

सहकार से समृद्धि योजना के तहत डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक  आयोजित करेगा समूह ऋण वितरण कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 03 Dec 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र रावत ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन जिसमें। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पांच दिसंबर को महिला समूह को शून्य ब्याज दर पर एक से तीन लाख तक के ऋण का वितरण किया जाएगा। जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए रावत ने लगभग 60 गावों का भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया है। बैठक में मौजूद टीवीएस के अध्यक्ष गोपाल बोरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को भी व्यापार/रोजगार मुहैया करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर वीएल टम्टा, गौरव शर्मा, हिमांशु बिष्ट, चंदर थापा, गीता बोरा, मीना कन्याल, देवेंद्र सिंह, विनोद जोशी, ईश्वर दत्त पांडेय, गोविंद मेहता, विनोद जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें