ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडिप्टी बीईओ कार्यालय में डिस्पैचर व लिपिक कर रहे आदेश

डिप्टी बीईओ कार्यालय में डिस्पैचर व लिपिक कर रहे आदेश

डिप्टी बीईओ सुषमा गौरव के दीर्घावकाश में चले जाने के बाद अब यहां के जरुरी आदेश डिस्पेच में लगने वाली डिप्टी बीईओ की मुहर या लिपिक के हस्ताक्षर से जारी हो रहे हैं। इन दिनों परीक्षायें हो रही हैं।...

डिप्टी बीईओ कार्यालय में डिस्पैचर व लिपिक कर रहे आदेश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 17 Dec 2019 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डिप्टी बीईओ सुषमा गौरव के दीर्घावकाश में चले जाने के बाद अब यहां के जरुरी आदेश डिस्पेच में लगने वाली डिप्टी बीईओ की मुहर या लिपिक के हस्ताक्षर से जारी हो रहे हैं। इन दिनों परीक्षायें हो रही हैं। क्षेत्र में कई विद्यालय एकल हैं। यहां तैनात अध्यापक में अवकाश में जाने पर दूसरे विद्यालय से वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी कार्यालय में तैनात कोई भी कर्मचारी कर रहा है। इससे प्राथमिक विद्यालयों में असमंजस की स्थिति बन रही है।उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, मंत्री जयंत मण्डल, कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने डीएम, एसडीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि डिप्टी बीईओ सितारगंज दिसंबर से दीर्घावकाश में जाने के कारण प्राथमिक शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित विभागीय कार्यों समग्र शिक्षा सेवारत प्रशिक्षण, मिशन खुशियां, मिशन कोशिश, मध्याह्न भोजन, 400 शिक्षकों का आहरण, वितरण एवं सेवा संबंधित कार्यों आदि के निस्तारण के लिए किसी अधिकारी के पास दायित्व नहीं है। इससे उहापोह की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक नेताओं ने डिप्टी बीईओ के अवकाश के दौरान बीईओ को चार्ज देकर व्यवस्था सुचारु रखने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें