ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडीएफओ ने मृतक की मां को सौंपा तीन लाख रुपये का आर्थिक सहायता चेक

डीएफओ ने मृतक की मां को सौंपा तीन लाख रुपये का आर्थिक सहायता चेक

खटीमा रेंज के चकरपुर में हाथी के हमले में युवक की हुई मौत पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने मृतक की मां को तीन लाख का चेक दिया। खटीमा रेंज के चकरपुर में तीन अप्रैल को वनखंडी महादेव...

डीएफओ ने मृतक की मां को सौंपा तीन लाख रुपये का आर्थिक सहायता चेक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 07 Apr 2019 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा रेंज के चकरपुर में हाथी के हमले में युवक की हुई मौत पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी ने मृतक की मां को तीन लाख का चेक दिया। खटीमा रेंज के चकरपुर में तीन अप्रैल को वनखंडी महादेव शिव मंदिर से भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर लौट रहे चकरपुर निवासी चंचल सिंह मौनी पुत्र स्व. नरेन्द्र सिंह मौनी को हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। रविवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी नीतिशमणि त्रिपाठी ने मृतक चंचल सिंह मौनी के आवास पहुंचकर उसकी मां मुन्नी देवी को 3 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। यहां एसडीओ बाबू लाल, रेंजर वीरेंद्र सिंह बिष्ट, वन दरोगा कमालूद्दीन, वन वीट अधिकारी धन सिंह, ग्राम प्रधान संदीप राणा, पूर्व प्रधान प्रवीण बिष्ट, किशन चंद, कैलाश बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें