ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकिसानों की बैठक में किसान बूटा पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग

किसानों की बैठक में किसान बूटा पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग

भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में ड्योढार के किसान बूटा सिंह पर राजस्वकर्मियों की ओर से दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई। वक्ताओं ने किसानों का ऋण माफ करने की मांग...

किसानों की बैठक में किसान बूटा पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 10 Dec 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में ड्योढार के किसान बूटा सिंह पर राजस्वकर्मियों की ओर से दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की गई। मण्डी समिति परिसर में आयोजित किसानों की बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में अधिकारी व कर्मचारी निरंकुश हो गये हैं। वसूली के नाम किसान का उत्पीड़न करने की निन्दा की। वक्ताओं ने किसान बूटा की ओर से दी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं करने पर नाराजगी जताई। बाद में किसानों जुलूस के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां सीएम को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा। यहां जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, गुरसाहब सिंह, सुमन राय, करमजीत सिंह, इन्द्रपाल, जागनलाल, राम सिंह यादव, मेवाराम, धर्मपाल, इन्द्रसिंह, अग्रेज सिंह, बलविन्दर सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें