ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुररास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर वानूसी के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को मांग पत्र...

रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 15 Sep 2018 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर वानूसी के ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को मांग पत्र सौंपा। शनिवार को वानूसी पहेनिया के ग्रामीणों ने एसडीएम शुक्ल को दिये मांग पत्र में कहा कि रास्ता वानुसी गुरुद्वारे के सामने से होकर जाता है। उक्त रास्ते का प्रयोग ग्रामीण आवाजाही और कृषि यंत्रों को लाने और ले जाने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव का ही एक व्यक्ति उक्त रास्ते पर अतिक्रमण कर जानवरों का चारा बोने व ईंट रखकर ग्रामीणों को परेशान करता है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त रास्ता 36 फीट चौड़ा है लेकिन अतिक्रमणकारी द्वारा मात्र 10 से 11 फीट रास्ता छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि रास्ते पर अतिक्रमण करने से मना करने पर आरोपी मारपीट पर उतर आता है। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत के माध्यम से लिखित समझौता भी किया जा चुका है कि कोई भी व्यक्ति रास्ते पर अतिक्रमण नहीं करेगा। बावजूद इसके रास्ते पर अतिक्रमण कर पिलर लगा दिये गये है। ग्रामीणों ने एसडीएम से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। यहां सुधीर बंसल, मंदीप सिंह, कुलदीप सिंह, बलजीत सिंह, चमन सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें