ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरफोर्स में जाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने मांगा मैदान

फोर्स में जाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने मांगा मैदान

किच्छा के डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षक ने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर चीनी मिल या डिग्री कॉलेज में अस्थाई खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग की। एकेडमी के कई युवा अग्निवीर योजना में चुने गए...

फोर्स में जाने का जज्बा रखने वाले युवाओं ने मांगा मैदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 09 Aug 2024 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा, संवाददाता। फोर्स में जाने का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए डिफेंस एकेडमी के प्रशिक्षक ने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर चीनी मिल अथवा डिग्री कॉलेज में अस्थाई रूप से खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग की है। शुक्रवार को हिन्द डिफेन्स एकेडमी के प्रशिक्षक अरमान ने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी एकेडमी से अग्निवीर योजना में बड़ी संख्या में युवाओं का चयन हुआ है। कई युवा खेल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। वर्तमान में उनकी एकेडमी में सौ से अधिक युवा अभ्यासरत हैं। वह जिस मैदान में अभ्यास करते थे, उसके संस्थाध्यक्ष ने अभ्यास के लिए मना कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिनी स्टेडियम नहीं बनने तक सुबह पांच से आठ और शाम पांच से सात बजे तक अस्थाई रूप से चीनी मिल अथवा डिग्री कॉलेज का मैदान उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।