ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगदरपुर में अतिक्रमण अभियान के एक साल पर धरना

गदरपुर में अतिक्रमण अभियान के एक साल पर धरना

गदरपुर। न्यायालय के निर्देश पर एनएच की जद में आने वाले अतिक्रमण को प्रशासन स्तर से ध्वस्त किए जाने के कार्य को एक वर्ष पूर्ण होने पर गदरपुर विकास समिति के बैनर तले काले फीते बांधकर तीन घंटे लगातार...

गदरपुर में अतिक्रमण अभियान के एक साल पर धरना
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 18 Dec 2018 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को साल भर पूरा होने पर गदरपुर विकास समिति के बैनर तले काले फीते बांधकर तीन घंटे धरना दिया। सदस्यों ने कहा कि प्रशासन ने 18 दिसम्बर 2017 की सुबह दो जेसीबी और सुरक्षा बलों को लेकर मुख्य बाजार के दोनों ओर दुकानों के आगे अतिक्रमण हटाया था। इससे दो सौ से अधिक व्यापारियों का नुकसान हुआ। कई एक साल से बेरोजगार हैं। सरकार उन्हें रोजगार के लिए जगह नहीं दे सकी है। मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने पर भी अभी तक हाईवे के दोनों किनारों पर टाइलें न बिछाने व्यापारी एक साल से धूल फांक रहे हैं। धरने में मंयक चुघ, नितिन छाबड़ा, अरूण बजाज, संजीव अरोरा, वीशु भुसरी, कृष्ण अरोरा, राजेश तनेजा, नासिर हुसैन, गुलशन अनेजा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें