ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपुलिस के डर से रेलवे ट्रेक से जा रहे दिहाड़ी मजदूर

पुलिस के डर से रेलवे ट्रेक से जा रहे दिहाड़ी मजदूर

लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड की पुलिस का बेहद मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस जहां राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रही है वहीं वाहन न मिलने पर गर्भवती महिला को अपनी निजी वाहन से सरकारी अस्पताल तक छोड़ रही...

पुलिस के डर से रेलवे ट्रेक से जा रहे दिहाड़ी मजदूर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 29 Mar 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस जहां राहगीरों को भोजन उपलब्ध करा रही है,वहीं वाहन न मिलने पर गर्भवती महिला को अपनी निजी वाहन से सरकारी अस्पताल तक छोड़ा।वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो से उत्तराखंड से यूपी लौट रहे श्रमिक सहमे हुए र्हैं।वहीं अब श्रमिक सड़क मार्ग से न जाकर रेलवे ट्रैक से चल रहे हैं। खटीमा पुलिस पैदल चल रहे लोगों के लिए किसी रहनुमा से कम नहीं है। कोतवाल संजय पाठक, एसएसआई देवेंद्र गौरव, बाजार चौकी प्रभारी अनिल चौहान के साथ ही यहां तैनात कांस्टेबल हरसंभव उन राहगीर श्रमिकों की मदद कर रहे हैं। जो यहां से गुजर रहे हैं, उन्हें भोजन, पानी व आने जाने वाले ट्रकों से भेजा जा रहा है। शनिवार को सत्रहमील चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट ने लॉकडाउन के चलते वाहन की व्यवस्था न होने पर मेहरबान नगर निवासी बलजीत सिंह की पत्नी को अपने वाहन से नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में महिला ने एक कन्या को जन्म दिया।रेलवे ट्रैक से वापस लौट रहे श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने यह रास्ता इसलिए चुना कि यहां उन्हें पुलिस नहीं मिलेगी। इस रास्ते में कहीं पर पुलिस के बैरियर नहीं हैं। रात होने पर किसी भी रेलवे स्टेशन में सोने की जगह भी मिल जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें