ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुररुद्रपुर में कोविड 19 को लेकर निकाली साइकिल रैली

रुद्रपुर में कोविड 19 को लेकर निकाली साइकिल रैली

कुमाऊं विवि नैनीताल की ओर से रुद्रपुर के कपिल देव पवेलियल एमेनिटी पब्लिक स्कूल द्वारा कोविड से बचाव के लिए जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।...

रुद्रपुर में कोविड 19 को लेकर निकाली साइकिल रैली
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 23 Nov 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर। हमारे संवाददाता

कुमाऊं विवि नैनीताल की ओर से रुद्रपुर के कपिल देव पवेलियन एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने कोविड से बचाव के लिए 14 किलोमीटर तक की साइकिल रैली निकाली। इस दौरान खिलाड़ियों ने लोगों को भारत जागरूकता अभियान और फिट इंडिया हिट इंडिया के माध्यम से कोविड 19 के प्रति जागरूक किया।

रविवार को लालचंद, राजेंद्र सिंह ग्रोवर और रमेश चौहान ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14वां जनजागरण रैली स्टेडियम से हल्द्वानी मार्ग तक निकाली गई। ग्रोवर ने कहा कोरोना चलते सुरक्षा को लेकर आम जनता को शिक्षित करने और कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेतृत्व में फिट इंडिया मूवमेंट साइकिलिंग ट्रेक अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा अभियान तहत शहर के मुख्य मार्गों से साइकिल रैली निकलकर आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानियां रखने की अपील की है। कुमाऊं विवि के डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कुलपति प्रो. एनके जोशी के आह्वान पर कोविड-19 चलते खिलाड़ियों की फिटनेस, मनोबल, उत्साह को बढ़ाने, फिट इंडिया हिट इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जागरूकता अभियान साइकिलिंग ट्रेक के माध्यम से लोगों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। यहां पवन सहगल, राजकुमार श्रीधर, भूपेश दुम्का, राजेंद्र कुमार, अखिलेश मंडल, धीरज चौधरी, बलविंदर सिंह, मंगतराम, राज सिंह राणा, शम्मी पुग्गल, मोनिका वाला, गौरव बिनवाल, प्रगति दुमका, अनमोल कश्यप, राहुल बिष्ट, रितिक कुमार, तेजस्वी कुमार, शिवम नेगी, यश दुम्का, माहिर शर्मा रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें