शरदोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
रुद्रपुर में पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित शरदोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथियों ने किया और बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की...

रुद्रपुर, संवाददाता। पहल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मेट्रोपोलिस मॉल में आयोजित शरदोत्सव में रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। बुधवार की शाम शरदोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता पुष्पा भट्ट, श्री दूधिया मंदिर सन्यास आश्रम के मठाधीश स्वामी शिवानंद महाराज, विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, जसविंदर सिंह खरबंदा लक्की ने दीप प्रज्जवलित कर किया। यहां पहल सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया गया। संस्कार भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना व श्री गणेश वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की। आरबी इंटरटेनमेंट डांस अकादमी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति से मॉल में आये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जूनियर व सीनियर वर्ग में ग्रुप डांस व सोलो डांस पर शरदोत्सव में दर्शक थिरकने को मजबूर हो गये।
कार्यक्रम संयोजक ललित शर्मा ने शरदोत्सव के दौरान दर्शकों से रोचक और मन को गुदगुदाने वाले सवाल पूछे और सही उत्तर देने वाले को मंच पर बुलाकर पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन भूपेश छिमवाल ने किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, रश्मि रस्तोगी, रजनी रावत, करुण गुप्ता, ममता जीना, युगराज रघुवंशी, मयंक कक्कड़, छिंदर सिंह, बलविंदर सिंह बल्लू, रतन शर्मा, मनोज शर्मा, संजय पवार, मोंटू, प्रशांत शर्मा, मनमोहन राय, मधु राय, ब्रजेन्द्र सिंह चंदी, अशोक सागर, गोपाल शर्मा, काका नारंग, मनमोहन वाधवा, राजेंद्र कुशवाहा, दयाराम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।