Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCub Dies in Road Accident Unknown Vehicle Hits in Tanda Range

सिर पर चोट लगने से हुई थी शावक की मौत

रुद्रपुर के टांडा रेंज में मंगलवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद पुष्टि की कि सिर में चोट लगने से शावक की मौत हुई। वन विभाग ने अज्ञात वाहन चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 19 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
सिर पर चोट लगने से हुई थी शावक की मौत

रुद्रपुर, संवाददाता। टांडा रेंज में मंगलवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सिर पर चोट लगने से शावक की मौत हुई थी। बुधवार को शावक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पशु चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है। मामले में वन विभाग ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे टांडा रेंज में सड़क किनारे एक शावक का शव मिला था। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में सड़क हादसे में शावक की मौत होने की आशंका जताई थी। इसके बाद टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया था। बुधवार को पशु चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई थी। शावक की तलाश में घटनास्थल पर बाघिन के आने की आंशका है। सीसीटीवी कैमरे से गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं मामले में वन विभाग ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें