ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरराशन वितरण के कूपन नहीं मिलने पर सभासद भड़के

राशन वितरण के कूपन नहीं मिलने पर सभासद भड़के

राइस मिल एसोसिएशन के द्वारा अतिनिर्धन लोगों को निशुल्क बांटे जा रहे राशन के कूपन नहीं मिलने से नगर पालिका के सभासद भड़क उठे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में घुस कर हंगामा...

राशन वितरण के कूपन नहीं मिलने पर सभासद भड़के
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 31 Mar 2020 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

राइस मिल एसोसिएशन की ओर से अतिनिर्धन लोगों को निशुल्क बांटे जा रहे राशन के कूपन नहीं मिलने से नगर पालिका के सभासद भड़क उठे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि राइस मिल एसोसिएशन द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से राशन वितरण कराया जा रहा है। इसलिए सभासदों का रोष अनुचित है।लॉकडाउन होने के बाद अति निर्धन लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ हो गया। नगर की राइस मिल एसोसिएशन ने निर्धन परिवारों की मदद के लिये सभी आटा एवं राइस मिलों से मारवाड़ी धर्मशाला में राशन इकठ्ठा कर लिया है। पात्र लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए उन्होंने तहसीलदार एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी की मुहर लगे कूपन पर मारवाड़ी धर्मशाला से निर्धनों को राशन वितरण करना शुरू कर दिया। इसके बाद ईओ ने जरूरतमंदों तक अपनी मुहर लगे कूपन पहुंचाने के लिए नगर के कई एनजीओं को जिम्मेदारी दे दी। मंगलवार को सभासदों ने नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा के कार्यालय में घुस कर हंगामा कर दिया। सभासदों का आरोप था कि ईओ के द्वारा एनजीओ के माध्यम से लोगों तक कूपन पहुंचाये जा रहे है। जबकि जनप्रतिनिधि होने के नाते कूपन उन्हें मिलने चाहिए थे। ईओ संजीव मेहरोत्रा ने आरोपों को निराधार बताते हुये कहा कि राइस मिल एसोसिएशन के कहने पर एनजीओ को पात्र परिवारों तक कूपन पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसलिए सभासदों का रोष अनुचित है। इसके बाद सभासदों ने नगर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली के कार्यालय में बैठक कर बताया कि पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें