ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरविद्युत जेई के ऑफिस में पेट्रोल डालकर खुद को जलाने पहुंचा संविदा कर्मी

विद्युत जेई के ऑफिस में पेट्रोल डालकर खुद को जलाने पहुंचा संविदा कर्मी

सैलरी रोके जाने से क्षुब्ध बिजली विभाग में संविदा पर तैनात मीटर रीडर ने जेई कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान हड़कम्प मच गया। मौके पर मौजूद दो अन्य कर्मचारियों ने...

विद्युत जेई के ऑफिस में पेट्रोल डालकर खुद को जलाने पहुंचा संविदा कर्मी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 08 Apr 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सैलरी रोके जाने से क्षुब्ध बिजली विभाग में संविदा पर तैनात मीटर रीडर ने जेई कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद दो अन्य कर्मचारियों ने मीटर रीडर को आग लगाने से बमुश्किल रोका। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर मीटर रीडर के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। संविदा कर्मी प्रमोद शर्मा निवासी नानकमत्ता विद्युत विभाग में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत है। सोमवार को वह हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर जेई विनोद जोशी के कार्यालय में घुस गया। उसने जेई से कुछ देर वार्ता कर खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद दो विद्युत कर्मी महिपाल सिंह, मनोज व एक अन्य कर्मचारी ने प्रमोद शर्मा को बमुश्किल आग लगाने से रोका। दोनों कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए प्रमोद शर्मा को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद उसके शरीर पर पानी की बौछार की। जेई कार्यालय में शोर-शराबा सुन मौके पर हड़कम्प मच गया। विद्युत कर्मचारी, बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं में यह देख भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे एसएसआई एमएम जोशी पेट्रोल में भीगे प्रमोद शर्मा को कोतवाली ले आए। इसके बाद कोतवाल संजय कुमार ने जेई विनोद जोशी के साथ अन्य स्टाफ को मौके पर बुलाया। दोनों पक्षों की वार्ता के बाद प्रमोद शर्मा पर पुलिस ने 151 के तहत कार्रवाई की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें