ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरतीन मजदूरों का ठेकेदार ने 28 हजार का मेहताना रोका

तीन मजदूरों का ठेकेदार ने 28 हजार का मेहताना रोका

भूरारानी स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहे तीन मजदूरों का ठेकेदार ने मेहताना रोक दिया। इस दौरान मजदूरों ने बार-बार ठेकेदार से रुपयों की बात कही तो वह टालमटोल करने...

तीन मजदूरों का ठेकेदार ने 28 हजार का मेहताना रोका
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 07 Sep 2018 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

भूरारानी स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहे तीन मजदूरों का ठेकेदार ने मेहताना रोक दिया। इस दौरान मजदूरों ने बार-बार ठेकेदार से रुपयों की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी राम चंद्र, देवेंद्र कुमार और भूपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह भूरारानी फौजी मटकोटा स्थित एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करते हैं। बताया कि जून का वेतन नहीं मिला तो उन्होंने वेतन की मांग की। इस पर उन्हें जून माह में वेतन नहीं देने की बात कही गई। इसके बाद जुलाई और फिर अगस्त बीत गया, लेकिन उन्हें जून माह का मेहताना नहीं मिला। बार-बार रुपयों की मांग करने पर टालमटोली की गई। बताया कि देवेंद्र और भूपेंद्र के दस-दस हजार रुपये और राम चंद्र के आठ हजार रुपये का भुगतान होना है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें