खुर्शीद के बयान से भड़के भाविप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
सितारगंज में भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्रदर्शन किया और पीएम व गृह मंत्री से कार्रवाही की मांग की। मीडिया प्रभारी ने खुर्शीद को देशद्रोही बताया और बांग्लादेश की स्थिति...
सितारगंज। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश कंसल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ मेन चौराहे पर नारेबाजी की। प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल ने कांग्रेस नेता खुर्शीद के बांग्लादेश जैसी स्थिति हिन्दुस्तान में होने का बयान देशद्रोही है। कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं व मंदिरों में हमले हो रहे हैं। उन्होंने पीएम व गृह मंत्री से खुर्शीद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। यहां अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन, मनीष मित्तल, अमित गोयल, राकेश त्यागी, पवन बड़सीवाल, सुरेश जैन, शिवपाल चौहान, राजकुमार सिडाना, अजय भगत, नीरज गुप्ता, कशिश अरोरा, भोला जोशी, नवीन भट्ट निराला, त्रिलोक अरोरा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।