मारपीट प्रकरण: मोहन खेड़ा, सीपी शर्मा समेत 12 पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर में कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट हुई, जिसमें 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज के आरोप लगाए हैं। यह घटना कांग्रेस के...

रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के बीच हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मोहन खेड़ा, सीपी शर्मा, संजय जुनेजा समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। मामला कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम का है। सिटी क्लब में जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष चयन को लेकर चल रही रायशुमारी के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपनी तहरीर में कहा कि मंच पर भाषण के दौरान माहौल बिगाड़ने के इरादे से संजय जुनेजा, मोहन खेड़ा, पवन वर्मा और राजेंद्र मिश्रा ने गाली-गलौज की।
ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नंद किशोर गंगवार को थप्पड़ मारा गया और बीचबचाव करने वालों पर भी हमला किया गया। कार्यकर्ता संदीप कुमार को भी पीटा गया। वहीं मोहन खेड़ा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे को लेकर पहले से चल रही रंजिश में संदीप चीमा और उनके साथियों ने राजेंद्र मिश्रा को निशाना बनाया। उनका कहना है कि सीपी शर्मा, नंद किशोर गंगवार, दीपक शर्मा, योगेश चौहान समेत अन्य ने मिलकर मिश्रा को जान से मारने की कोशिश की और कार में जबरन ले जाने का प्रयास किया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




