सीएमओ ने किया बरा पीएचसी का निरीक्षण
रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके. अग्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरा किच्छा का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। जल्द ही ओपीडी संचालन के लिए चिकित्सक की...

रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके. अग्रवाल ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरा किच्छा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही बारिश से क्षतिग्रस्त हुए कार्यों की जल्द मरम्मत कराने को भी कहा। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी संचालन के लिए चिकित्सक की तैनाती की जाएगी। चिकित्सक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलाई जाएगी। सीएमओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निरीक्षण में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार जायसवाल, सीएचसी किच्छा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल गौड़, उप जिला चिकित्सालय सितारगंज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह, जावेद अहमद और आरपी सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




