धार्मिक डेरा कार सेवा में बाबा हरवंश सिंह, बाबा फौजा सिंह, बाबा टहल सिंह की सालाना बरसी पर 28 अगस्त को श्री अखण्ड पाठ साहिब रखे जायेंगे। इसका भोग 30 अगस्त को पड़ेगा। इसके बाद धार्मिक दीवान का आयोजन होगा। इसमें राजनैतिक, धार्मिक हस्तियां पहुंचेंगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर है। देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाली संगत के ठहरने व अटूट लंगर के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 30 अगस्त को नानकमत्ता पहुंचेंगे। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह ने बताया कि सीएम गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेकेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से स्वीकृत पार्किंग स्थल का शिलान्यास करेंगे।गत वर्ष सीएम रावत ने नानकमत्ता मे सभा को सम्बोधित करते हुए नानकमत्ता को धार्मिक पर्यटनगरी के रुप से और विकसित करने के लिए विकास कार्य कराये जाने की घोषणा की थी। इसमें गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचने वाली संगत के लिए पार्किंग स्थल बनाने की घोषणा की थी। भूमि चयन के बाद पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू होने जा रहा है। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां शुरु की गई है। यहां महासचिव प्रीतम सिंह संधू, सचिव केहर सिंह, पाल सिंह, जसवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, हरि सिंह, रनजीत सिंह मौजूद रहे।
अगली स्टोरी