Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCity Forest Park to be Developed in Khatima 16 Hectares Approved with 96 Lakhs Funding
सिटी फॉरेस्ट पार्क के लिए 96 लाख की पहली किस्त मंजूर

सिटी फॉरेस्ट पार्क के लिए 96 लाख की पहली किस्त मंजूर

संक्षेप: खटीमा-पीलीभीत रोड पर सालबोझी में 16 हेक्टेयर भूमि पर सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाया जाएगा। वन विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है। 96 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकृत की गई है। पार्क में जॉगिंग ट्रैक,...

Sat, 20 Sep 2025 05:39 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुर
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। खटीमा-पीलीभीत रोड पर सालबोझी में 16 हेक्टेयर भूमि पर सिटी फॉरेस्ट पार्क बनाया जाएगा। वन विभाग ने परियोजना की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी थी। पहली किस्त के रूप में 96 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं। लगभग पांच करोड़ रुपये की इस योजना से शहरवासियों को जंगल जैसा प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने हाल ही में खटीमा दौरे के दौरान अधिकारियों को शहर के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसमें मुख्य सड़कों पर फूल व लाइटिंग, बॉर्डर पर प्रवेश द्वार, शारदा डैम किनारे चूका फॉरेस्ट कैंप और सिटी फॉरेस्ट पार्क प्रमुख हैं।

डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि पार्क में फूल-पौधों के साथ पाथवे, जॉगिंग व साइकिल ट्रैक, योग-ध्यान केंद्र, एडवेंचर ज़ोन, फिटनेस ज़ोन, बच्चों का पार्क, छोटा तालाब, ओपन जिम और शौचालय जैसी सुविधाएं होंगी। यह पार्क शहर का आकर्षण बनेगा और सुरई जंगल सफारी, क्रोकोडाइल पार्क व चूका फॉरेस्ट कैंप आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर खींचेगा। पालिकाध्यक्ष रमेश चंदर जोशी ने कहा कि बरसात के बाद सिटी फॉरेस्ट पार्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।