बाल दिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में बाल दिवस पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता और शिक्षकों ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान...
काशीपुर l उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में गुरूवार को बाल दिवस पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किये ।इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों ने पंडित नेहरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रधानाचार्य समेत अतिथियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर छात्रों द्वारा बनाए गए क्रियाकारी तथा स्थिर माडलों ,की प्रशंसा की।इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्य,मनोज कुमार शर्मा,विजय पाल सिंह चौहान, सुनील कुमार, रणधीर सिंह, पंकज अग्रवाल, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, राजेंद्र कुमार जैन, दिनेश गोस्वामी, बलजीत सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।