Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरChildrens Day Celebrations at Udayraj Hindu Inter College with Tribute to Nehru

बाल दिवस पर छात्रों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में बाल दिवस पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता और शिक्षकों ने पंडित नेहरू की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 14 Nov 2024 01:50 PM
share Share

काशीपुर l उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में गुरूवार को बाल दिवस पर प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि अर्पित किये ।इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों ने पंडित नेहरू जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रधानाचार्य समेत अतिथियों ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर छात्रों द्वारा बनाए गए क्रियाकारी तथा स्थिर माडलों ,की प्रशंसा की।इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्य,मनोज कुमार शर्मा,विजय पाल सिंह चौहान, सुनील कुमार, रणधीर सिंह, पंकज अग्रवाल, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, राजेंद्र कुमार जैन, दिनेश गोस्वामी, बलजीत सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें