रुद्रपुर। हमारे संवाददाता
विगत दिनों झारखंड से अपनी नानी के यहां आये लापता बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम ने बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है झारखंड का होने के नाते टीम को उसकी भाषा और स्थायी पता खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद बाल विकास समिति की मदद से लापता बच्चे को नए साल पर परिजनों से मिलवाया गया। इसके चलते परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम तीन पहाड़ थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखंड निवासी प्रेम (10) अपनी नानी के साथ 25 दिसंबर 2020 को आया था। 26 दिसंबर को वह नानी के साथ बाजार आया। यहां वह रास्ता भटक गया था। नानी ने बाजार पुलिस चौकी को सूचना दी। देर शाम को पुलिस ने बच्चा बरामद कर कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। जिसके चाइल्ड लाइन की टीम ने तीन दिनों की मेहनत के बाद बच्चे से उसका स्थायी पता पूछकर बाल विकास समिति की मदद से झारखंड स्थित परिजनों से संपर्क कर 31 दिसंबर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को देख परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। यहां जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मेदिनी रस्तोगी, सदस्य अमित श्रीवास्तव, रिज़वान खान, चाइल्ड लाइन केन्द्र समन्वयक शायरा मंसूरी, अंशुल कपूर, अभिमन्यु रहे।