Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरChief Minister launches sports incentive scheme at Naujage Public School and Alchemist Academy

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगिता शुरू

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना का मंगलवार को नोजगे पब्लिक स्कूल एंव अल्केमिस्ट अकेडमी में शुभारम्भ कि

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतियोगिता शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 6 Aug 2024 11:47 AM
हमें फॉलो करें

खटीमा। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का मंगलवार को नोजगे पब्लिक स्कूल एवं अल्केमिस्ट अकेडमी में शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्जा राज्य मंत्री राजपाल सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश जोशी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ.नीरज सक्सेना ने बताया कि पहले दिन बालकों की 14 से 17 वर्ष और 21 से 30 वर्ष के चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। नगर पालिका की प्रतियोगिता नोजगे पब्लिक स्कूल में हुई। विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता अल्केमिस्ट विद्यालय में शुरू हुई। विकासखंड से 12 खेल विधाओं में दो बालक और दो बालिकाएं और नगर पालिका से एक बालक एवं एक बालिका का चयन होगा। डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि जिले से चयनित होने वाले बालक एवं बालिकाओं को 35000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आरिज अल्वी, भाजपा नगर महामंत्री मनोज बाजवा, गिरीश राय, त्रिलोक सिंह खोलिया, सत्येंद्र थालियाल, खेल विभाग से गोविंद सिंह खाती, रेखा तिवारी, मोहित कुमार, बाला सिंह, शिक्षा विभाग से मुन्नी धामी, रीता दीपक, किरण जोशी, गजाला खान, राजेंद्र कौर अश्वनी गुंबर दिनेश कुमार, रणजीत सिंह, कुणाल, संदीप सिंह, भारत बिष्ट, दीपक भट्ट, जिग्नेश कुमार, जयदेव सिंह, बॉबी खोलिया, रमेश रौतेला आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें