प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म का आरोप, तहरीर सौंपी
रुद्रपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म और शादी का झांसा देकर आर्थिक शोषण का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे बंधक बना लिया और करीब दो लाख रुपये ठग लिए। युवक ने अपनी पहचान छिपाई और...

रुद्रपुर, संवाददाता। छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती से धर्म बदलकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कई महीनों से युवक ने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ आर्थिक और शारीरिक शोषण किया। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंची छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह एक बैंक में कार्यरत थी, एक साल पहले काम के सिलसिले में दिल्ली गई थी, वहीं उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी और युवक ने उसे रुद्रपुर बुला लिया। इसी वर्ष दो अगस्त को वह उसे रुद्रपुर लेकर आया और भूरारानी क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा।
आरोप है कि युवक ने उस पर शादी का झांसा देकर करीब दो लाख रुपये नकद और ट्रांसफर के माध्यम से ले लिए और बाद में पता चला कि उसने अपनी पहचान और धर्म दोनों छिपाए थे। आरोप है कि युवक ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए, मारपीट की और उसे कमरे में बंद करके प्रताड़ित करता रहा। युवक मूल रूप से काशीपुर का बताया जा रहा है। वह किसी तरह वहां से भागकर कोतवाली पहुंच गई। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




