ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसख्ती-सोशल डिस्टेंसिंग न करने, मास्क न पहनने, थूकने पर पहली बार में 500 का चालान

सख्ती-सोशल डिस्टेंसिंग न करने, मास्क न पहनने, थूकने पर पहली बार में 500 का चालान

एसडीएम निर्मला बिष्ट के आह्वान पर बुलाई गई व्यापार मंडल की बैठक में लॉकडाउन 4 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन 4 के नियम बेहद कड़े हैं। इसमें सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई...

सख्ती-सोशल डिस्टेंसिंग न करने, मास्क न पहनने, थूकने पर पहली बार में 500 का चालान
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 17 May 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम निर्मला बिष्ट के आह्वान पर बुलाई गई व्यापार मंडल की बैठक में लॉकडाउन 4 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन 4 के नियम बेहद कड़े हैं। इसमें सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन होना है। इसके लिए 15 दिन तक नगर के व्यापारियों व रेडक्रॉस की टीम दुकान-दुकान घूमकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की निगरानी करेंगी। नियमों का पालन नहीं होने पर चालान किया जाएगा। इस चालान की वसूली 15 दिन बाद पुलिस करेगी। बाजार में गुटखा और तंबाकू बेचना प्रतिबंधित रहेगा। यही नहीं अब थूकने पर भी चालान कटेगा।तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम बिष्ट ने कहा कि शहन में बाहर से आने वाले प्रवासियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को और अधिक कड़ाई से लागू किया जा रहा है। इसमें व्यापारियों का सहयोग बेहद आवश्यक है। नियमों को लागू करने के लिए रेडक्रॉस का सहयोग 15 दिन तक लगातार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क न पहने, थूकने पर पहली बार 500, दूसरी बाद 2000, तीसरी बार, 5000 फिर भी न मानने पर दुकान सील की जाएगी।दुकान में ग्राहक के सोशल डिस्टेंस, मास्क का खयाल रखना दुकानदार की जिम्मेदारी होगी। व्यापार मंडल की 32 सदस्यीय टीम में से 4-4 व्यापारी लाटरी के अनुसार रोज हर रोड पर रेडक्रॉस के सदस्यों के साथ जाएंगे। 15 दिन तक पुलिस कहीं भी हस्तक्षेप नहीं करेगी। रेडक्रॉस के लोग ही चालान करेंगे। इस अवसर पर सीओ महेश बिंजोला, तहसीलदार यूसुफ अली, रेडक्रॉस के चेयरमैन विमल कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना, हिमांशु अग्रवाल, ईओ धर्मानंद शर्मा, दिनेश अग्रवाल, अमन अरोड़ा, प्रेम गंगवार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें