सिखों के चतुर्थ गुरु गुरु रामदास महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया
काशीपुर में सिखों के चतुर्थ गुरु श्री गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। कुंडेश्वरी चौराहे पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1500 डिब्बों का वितरण किया गया। यह...

काशीपुरl सिखों के चतुर्थ गुरु श्री गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश पर्व बुधवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इस दौरान कुंडेश्वरी, गुलज़ारपुर, जुड़का आदि आसपास क्षेत्र की सिख संगत द्वारा कुडेश्वरी चौराहे पर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl सुबह 10 बजे से पाठी सिंह द्वारा अरदास करवाकर लड्डू के प्रशाद के 1500 डिब्बो का वितरण शुरू कर दिया गयाl बता दे गुरु रामदास महाराज सिखों के चौथे गुरु साहिबान थे व हरमंदिर साहिब की स्थापना गुरु रामदास महाराज जी ने करवाई l यह विशेष दिन हमें उनके महान जीवन, अनमोल उपदेशों और समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद करने का अवसर देता है इस मौके पर परविंदर वर्क पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, मलकीत सिंह अध्यक्ष सोसाइटी, जोगिंदर सिंह पूर्व जिला मंत्री भाजपा,नवजोत सिंह,एडवोकेट कर्मपाल सिंह, जगप्रीत सिंह, साहब सिंह, गुरपेज़ सिंह आदि मौजूद रहेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




