ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरधोखाधड़ी कर खाते से हजारों की नगदी उड़ाई

धोखाधड़ी कर खाते से हजारों की नगदी उड़ाई

एक युवक के खाते से धोखाधड़ी कर हजारों की नगदी साफ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक वह थाने के चक्कर काटकर परेशान हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी को पत्र...

धोखाधड़ी कर खाते से हजारों की नगदी उड़ाई
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 23 Jan 2018 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

एक युवक के खाते से धोखाधड़ी कर हजारों की नगदी साफ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक वह थाने के चक्कर काटकर परेशान हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी को पत्र सौंपा। पीड़ित ने रकम वापसी की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी ऋषिपाल पुत्र रमेश चंद्र ने पत्र सौंप कर बताया कि बीते 21 दिसंबर की शाम को उसने ट्रांजिट कैंप स्थित एक एटीएम से तीन हजार रुपये की रकम निकाली। बताया कि रुपये निकालने के 20 मिनट बाद किसी ने धोखाधड़ी कर उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद 22 दिसंबर को फिर उसके खाते से 25 हजार रुपये तीन बार में निकाल लिए गए। बताया कि कोतवाली में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने रकम वापसी की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें