ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएफसीआई कर्मचारी के घर चोरी के मामले में मुकदमा

एफसीआई कर्मचारी के घर चोरी के मामले में मुकदमा

रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी के घर जेवरात आदि चोरी के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश...

एफसीआई कर्मचारी के घर चोरी के मामले में मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 01 Mar 2020 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी के घर जेवरात आदि चोरी के मामले में पुलिस ने महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला हत्या के मुकदमे में भी जेल जा चुकी है। बता दें कि खेड़ा निवासी रिटायर्ड एफसीआई कर्मचारी बच्ची यादव के यहां बीते शुक्रवार देर रात चोरी हुई थी। शनिवार देर रात घर का दरवाजा खोल चोर जेवरात से भरा बक्सा उड़ा ले गए। परिजनों के मुताबिक, 15 हजार की नगदी समेत मंगलसूत्र, झुमके, दो अंगूठी, बच्चे की करघनी, कंगन समेत चांदी के जेवरात आदि सामान था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भगवान देवी और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें