ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरनशा मुक्ति केन्द्र में हुई मौत के बाद मुकदमा दर्ज

नशा मुक्ति केन्द्र में हुई मौत के बाद मुकदमा दर्ज

बीते दिनों क्षेत्र के एक नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की शिकायत पर केन्द्र के संचालक के खिलाफ धारा 304-ए में...

नशा मुक्ति केन्द्र में हुई मौत के बाद मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 25 May 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते दिनों क्षेत्र के एक नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस ने केन्द्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव नेतानगर निवासी हरजीत सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसने अपने बड़े भाई पलविन्दर सिंह 43 वर्षीय को एक मई को गदरपुर नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया था। 15 मई की रात में उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना केन्द्र संचालक के द्वारा पलिवन्दर के परिवार वालों को दी गई थी। जिस पर परिवार वाले आए और उसके शव को घर ले गए । उधर, पलविन्दर के भाई ने बताया कि उसे अपने भाई की मौत को लेकर आशंका होने पर केन्द्र में लगे कैमरे की रिकार्डिंग देखी। जिसमें पता चला कि उसके भाई की तबीयत रात 12 बजे खराब हुई थी और वह रात दो बजे तक दर्द से तड़पता रहा। इस दौरान केन्द्र संचालक ने इलाज में घोर लापरवाई बरती। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें