ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा

ट्रांजिट कैंप की एक विवाहिता महिला ने व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश...

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 25 May 2020 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांजिट कैंप की एक विवाहिता महिला ने व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी है। सोमवार को थाने पहुंची ट्रांजिट कैंप की रहने वाले एक विवाहिता का आरोप था कि वह तीन साल पहले एक अंगद भारद्वाज के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और आरोपी युवक लगातार उससे शादी करने की बात कहकर तीन साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप है कि विवाह के लिए दबाव बना तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और टाल मटोल भी करने लगा। पीड़िता द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर अंगद भारद्वाज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े