ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरतृतीय यूथ मैन-वूमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित बॉक्सरों का कैंप शुरु

तृतीय यूथ मैन-वूमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित बॉक्सरों का कैंप शुरु

रुद्रपुर में 8 से 14 जून तक आयोजित होने वाले तीसरे यूथ मैन-वूमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित महिला प्रतिभागियों का कैंप नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में गुरुवार से शुरू हुआ। इसका उद्घाटन विद्यालय...

तृतीय यूथ मैन-वूमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित बॉक्सरों का कैंप शुरु
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 23 May 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर में 8 से 14 जून तक आयोजित होने वाले तीसरे यूथ मैन-वूमैन बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित महिला प्रतिभागियों का कैंप नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में गुरुवार से शुरू हुआ। इसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंध निदेशिका व उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुरेन्दर कौर, विद्यालय प्रधानाचार्य आरिज अलवी व उप प्रधानाचार्य एचसी पंत ने संयुक्त रूप से किया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के बॉक्सर प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें 48 किग्रा भार वर्ग में शोभा कोहली, कविता सामंत पिथौरागढ़, 51 किग्रा भार वर्ग में सोनिया गौनी हल्द्वानी, 54 किग्रा भार वर्ग में महिमा पिथौरागढ़, लता बिष्ट नैनीताल, 57 किग्रा भार वर्ग में नेहा मेहता पिथौरागढ़, 60 किग्रा भार वर्ग में साक्षी पिथौरागढ़, ममता हल्द्वानी, 64 किग्रा भार वर्ग में लकी राना नैनीताल, 69 किग्रा भार वर्ग में नेहा कन्याल पिथौरागढ़ प्रतिभाग कर रही हैं। कैंप में भारतीय यूथ वूमेन चीफ कोच बीसी भट्ट, सुन्दर सिंह व रिचा शर्मा बॉक्सरों को प्रशिक्षण देंगे। कैंप में सुन्दर सिंह गड़िया को भारतीय अंतरराष्ट्रीय कोच बनने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया। यहां आरपी पंत, पूरन सिंह बोरा, जगत महरा, प्रमोद नेगी, सुमित घोष, रमेश ओली, शानू बेग, रोनित कुमार, वीरेंद्र सिंह, विनीता महर, पूजा कार्की आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें