कालीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष का निधन, बंद रहा बाजार
दिनेशपुर के व्यापारी प्रदीप हालदार का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके निधन से कालीनगर का...

दिनेशपुर, संवाददाता। व्यापार मंडल कालीनगर के अध्यक्ष एवं टेंट व्यापारी 50 वर्षीय प्रदीप हालदार का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। वहीं शोक में कालीनगर का बाजार बंद रहा। कुछ दिन पहले दौरा पड़ने पर व्यापारी हालदार को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अचानक हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। उनके निधन का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे। दोपहर बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर नारायण चंद्र शाह, नित्यानंद मंडल, मुकेश मिस्त्री, पंकज हालदार, असीम हालदार, त्रिनाथ विश्वास, संजय शाह, गगनदीप सिंह, भोला शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादी रंजन आदि ने शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।