ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकोविड कर्फ्यू में राहत नहीं देने पर भड़के व्यापारी संगठन

कोविड कर्फ्यू में राहत नहीं देने पर भड़के व्यापारी संगठन

कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप...

कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप...
1/ 2कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप...
कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप...
2/ 2कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप...
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 01 Jun 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर। संवाददाता

कोविड-19 में कोविड कर्फ्यू में दुकानदारों को राहत नहीं देने पर व्यापारी संगठन भड़क गए। प्रदेश सरकार पर कारोबारियों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने विधायक आवास पर धरना दिया। वहीं लघु व्यापार मंडल ने गांधी पार्क में धरना देकर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि कोविड कर्फ्यू से कारोबार चौपट हो गया है और व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट गहराने लगा है। ऐसे में सरकार को राहत देने की बजाए कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।

मंगलवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगरध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा सहित बड़ी संख्या में व्यापार सुबह विधायक आवास पहुंचे और आवास कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाल बृजेंद्र शाह मय फोर्स के वहां पहुंचे। वहीं लघु उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित ठेला-फड़ व्यापारियों ने गांधी पार्क में धरना दिया। सरकार ने दुकानदारों की भावनाओं को अनदेखा करते हुए एक जून से आठ जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है और कुछ ही दुकानों को खुलने का फरमान जारी किया है। ज्यादातर दुकानें बंद होने से बड़ी संख्या में कारोबारियों का कारोबार प्रभावित व चौपट हो चुका है। इस पर विधायक राजकुमार ठुकराल तत्काल सीएम तीरथ सिंह रावत को फोन लगाकर स्थिति से अवगत कराने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर विधायक ठुकराल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें