ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदीपावली से सितारगंज बस स्टेशन से शुरू हो जायेगा बसों का आवागमन

दीपावली से सितारगंज बस स्टेशन से शुरू हो जायेगा बसों का आवागमन

एक दशक बाद सितारगंज का रोडवेज बस स्टेशन का कार्य बसों के आवागमन के लिए तैयार हो गया है। निर्माणदायी संस्था 14 नवम्बर से पूर्व नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन को टनकपुर डिपो को सौंप देगा। वर्ष 2007 में...

दीपावली से सितारगंज बस स्टेशन से शुरू हो जायेगा बसों का आवागमन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 21 Oct 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

एक दशक बाद सितारगंज रोडवेज बस स्टेशन बसों के आवागमन के लिए तैयार हो गया है। निर्माणदायी संस्था 14 नवम्बर से पूर्व नवनिर्मित रोडवेज बस स्टेशन को टनकपुर डिपो को सौंप देगा। वर्ष 2007 में स्वीकृत रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण वर्ष 2012 में तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा ने बजट आवंटित कर शुरू कराया था। उनके सीएम पद से हटने के बाद बस स्टेशन का निर्माण बजट के अभाव में रुक गया था। इसके बाद विधायक निर्वाचित होने पर सौरभ बहुगुणा ने पुन: बजट आवंटित कराया। इसके बाद बस स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ। अप्रैल तक बस स्टेशन तैयार करने की समय सीमा तय की गयी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाया। 8 सितम्बर को डीएम की बैठक में दिवाली से पूर्व बस स्टेशन परिवहन विभाग को सौंपने के आदेश दिये थे। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार सुरेश जैन ने बताया कि कार्य पूरा हो गया है। निर्माणदायी संस्था इसे परिवहन विभाग को हस्तान्तरित कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें