ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबसपा नेता राजेश प्रताप ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन

बसपा नेता राजेश प्रताप ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन

निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने पर बसपा ने राजेश प्रताप सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राजेश दो विधानसभा चुनावों में बसपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे...

बसपा नेता राजेश प्रताप ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 15 Nov 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बसपा नेता और किच्छा विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रह चुके राजेश प्रताप सिंह ने निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल को समर्थन दिया। सिंह गुरुवार को छोटेलाल के रोड शो में शामिल हुये और लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। छोटेलाल का रोड शो ढोल-नगाड़ों के साथ अम्बेडकर चौक से शुरू हुआ तथा बाजार होता हुआ शुगर फैक्ट्री पहुंचा। रोड शो के दौरान संतोष ठाकुर, शिब्बू सक्सैना, आनन्द बिष्ट, सच्चिदानंद दुबे आदि रहे। उधर, बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालिया के दिशानिर्देश पर राजेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर पार्टीविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन का आरोप लगा है। वहीं, राजेश प्रताप का कहना है कि प्रत्याशी की घोषणा को लेकर पार्टी ने उनसे कोई रायशुमारी नहीं की थी। इसलिये वह एक नेक, ईमानदार निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें