ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअटैची काटकर निकाले हजारों रुपये

अटैची काटकर निकाले हजारों रुपये

रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रही बस में एक दंपति की अटैची काटकर कुछ लोगों ने हजारों रुपये की नकदी साफ कर ली। दंपति ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर सौंपी है।जानकारी के अनुसार हिमाचल के शिमला निवासी गोपाल...

अटैची काटकर निकाले हजारों रुपये
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 21 Jan 2018 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रही बस में एक दंपति की अटैची काटकर कुछ लोगों ने हजारों रुपये की नकदी साफ कर ली। दंपति ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर सौंपी है।जानकारी के अनुसार हिमाचल के शिमला निवासी गोपाल दत्त ने बताया कि उसकी पत्नी का ससुराल हल्द्वानी के पास फुटकुआं में है। बताया कि रविवार को वह रुद्रपुर पहुंचने के बाद सिटी बस से हल्द्वानी को रवाना हो गए थे। इस दौरान बस में काफी भीड़ थी। बताया कि भीड़ अधिक होने के चलते अटैची पकड़ने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उन्होंने दूसरी सीट के पास ही अटैची रख दी। आगे जाने पर पांच लोग पंतनगर मोड़ पर उतर गए थे। बताया कि फुटकुआ पहुंचकर उन्हें पता चला कि उनकी अटैची काट ली गई है। उन्होंने पंतनगर मोड़ पर उतरे पांच लोगों पर अटैची को काटकर 70 हजार रुपये की नकदी और एक सोने की अंगूठी चोरी करने का आरोप लगाया। पीड़ित गोपाल दत्त ने बताया कि उनकी शिमला में परचून की दुकान है। इसके बाद पीड़ित दंपति ने रुद्रपुर कोतवाली पहुंच मामले की तहरीर सौंपी। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें