फाइनेंस कर्मी पर 2.96 लाख रुपये हड़पने का आरोप
फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने अपने फील्ड कर्मी पर 2,96,195 रुपये हड़पने का आरोप लगाया। आरोपी हरिमोहन सिंह ने कंपनी के लोन मेम्बरों से प्राप्त राशि जमा नहीं की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर...
किच्छा, संवाददाता। फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने अपने फील्ड कर्मी पर 2,96,195 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लि. कंपनी (इंडसइंड बैंक) शाखा लालपुर के प्रबंधक पवन जोशी ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी का मुख्य कार्य गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आसान केवाईसी के आधार पर छोटे लोन देकर आसान किस्तों में साप्ताहिक वसूली करना है। हरिमोहन सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम रायपुरा जाट जिला मथुरा कंपनी में वर्ष 2023 से फील्ड कर्मी के पद पर कार्यरत था। हरिमोहन का कार्य लोन उपलब्ध कराना और लोन का साप्ताहिक कलेक्शन करना था। आरोप है कि हरिमोहन ने कंपनी की लालपुर शाखा के अलग-अलग सेंटरों के 11 लोन मेम्बरों से प्राप्त 2,96,195 रुपये कंपनी में जमा नहीं किए। इसकी जानकारी 24 अप्रैल को हरिमोहन के बिलासपुर ट्रांसफर के बाद मिली। हरिमोहन और उसके परिवार वालों से कहने के बावजूद कंपनी का रुपया जमा नहीं किया गया। किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर मामले की जांच कराई गई। मामले में सत्यता देखते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।