दो दिवसीय बूट कैम्प का समापन
सितारगंज के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय बूट कैम्प कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य वक्ता केमुकुल बेदी ने बताया कि उद्यमिता अपनाकर भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है। इस मौके पर कई शिक्षकों...

सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय बूट कैम्प कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य वक्ता भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद केमुकुल बेदी ने कहा कि स्वयं के उद्यम स्वरोजगार अपनाकर भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। सरकार की इस योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त कर उद्यमी बन सकते हैं। इस अवसर पर महाविदयालय नोडल अधिकारी डॉ. एमसी आर्य, किरन जोशी, विनोद पांडे, डॉ. विमला सिंह, डॉ. जगदीपक जोशी, डॉ. संजय टम्टा, डॉ. अभिमन्यु सिंह, डॉ. दुर्गा तिवारी, डॉ. कामना दीक्षित, डॉ. कमला उपाध्याय, डॉ. प्रज्ञा सिंन्हा, डॉ. प्रकाश भट्ट, डॉ. सोहनी, डॉ. सुधा पाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।