Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरBlood donation camp and tool kit distribution organized for registered workers in Rudrapur

श्रमिकों को टूलकिट के साथ मुफ्त में की गई रक्त जांच

रुद्रपुर। रमपुरा के 84 घंटामंदिर में पंजीकृत श्रमिकों के लिए रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया। श्रमिकों को टूल किट भी बांटी गई। रक्त जांच का लाभ उठाया गया। इसके साथ ही श्रमिकों के श्रमिक कार्ड के...

श्रमिकों को टूलकिट के साथ मुफ्त में की गई रक्त जांच
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 Aug 2024 07:58 AM
हमें फॉलो करें

रुद्रपुर। गुरुवार को रमपुरा के 84 घंटामंदिर में पंजीकृत श्रमिकों के लिए रक्त जांच शिविर के साथ श्रमिको को टूल किट का शिविर लगाया गया। जिसमे मजदूर, मिस्त्र समेत तीन श्रेणी के श्रमिकों को किटें दी गई। जिसमें फावड़ा हथौड़ी, हेलमेट आदि वस्तुएं दी गई और साथ में मुफ्त रक्त जांच का लाभ लोगो ने लिया। जिसमे रक्त से संबंधित 80 जांचों का निशुल्क टेस्ट किया जायेगा। और जांच की रिपोर्ट श्रमिकों श्रमिकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगी लोगों का कहना है कि सरकार हमारे श्रम कार्ड के माध्य से श्रमिक टूल किट देने के साथ रक्त जांच शिविर आयोजन किया जा रहा हैं। इसके लिए सरकार का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें