Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरBJP State Coordinator Bharat Bhushan Chugh meets Urban Development Minister Premchand Agarwal in Dehradun

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिले चुघ

भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने देहरादून पहुंच शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की और रुद्रपुर क्षेत्र के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिले चुघ
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 Aug 2024 08:41 AM
हमें फॉलो करें

रुद्रपुर l भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने देहरादून पहुंच शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की और उनसे रुद्रपुर क्षेत्र के कई विषयों पर चर्चा की ।भाजपा नेता चुघ ने बताया कि शहरी विकास मंत्री से नगर निगम चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम भंग हुए काफी समय बीत चुका है और लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नगर निगम चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है ऐसे में नगर निगम का चुनाव भी शीघ्र कर दिया जाए ।चुघ ने बताया कि शहरी विकास मंत्री अग्रवाल से बरसात के मौसम में रुद्रपुर में हो रहे जल भराव को लेकर भी वार्ता की गई, क्योंकि बरसात के बाद रुद्रपुर के विभिन्न इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसके कारण सैकड़ो हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर नगर निगम का ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाए और नदी नालों की व्यापक सफाई की जाए ताकि जल निकासी की व्यवस्था सुचारू हो सके और जल भराव की स्थिति उत्पन्न ना हो ।उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार होने से विकास कार्य गतिमान है इन विकास कार्य में और तेजी लाई जाए । चुघ ने कहा कि रुद्रपुर व पूरे प्रदेश के नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायतों विस्तार के बाद कई ग्रामीण इलाकों को निगम में शामिल किया गया था लेकिन वहां रह रहे लोगों को भू स्वामित्व का अधिकार नहीं दिया गया था। जिसके चलते वहां के लोगों को निर्माण कार्यों में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने बताया कि यह मामला वह मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठा चुके हैं। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में जो नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में हजारों लाखों की संख्या में लोग निवास करते हैं ऐसे में भू स्वामित्व ना मिलने के कारण उन्हें कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा उन्हें अति शीघ्र भूस्वामित का अधिकार दिया जाए।शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य को अंजाम दे रही है और कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करती है ऐसे में यह मुद्दे भी सरकार के सामने रखे जाएंगे। इससे पूर्व चुघ ने शहरी विकास मंत्री को बुके भेंटकर उनका आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें