BJP Minority Front Welcomes New State President Anish Goud in Kichha प्रधानमंत्री मोदी ने दिया प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और सम्मान- गौड़, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsBJP Minority Front Welcomes New State President Anish Goud in Kichha

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और सम्मान- गौड़

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ के प्रथम बार नगर आगमन पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अल्पसंख्यक मोर्चे के क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 5 Oct 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया प्रत्येक वर्ग को समान अवसर और सम्मान- गौड़

किच्छा, संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ के प्रथम बार नगर आगमन पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। बीते शनिवार सायं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अनीश गौड़ ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का विस्तार और अल्पसंख्यक वर्ग तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है।

पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने सदैव हर वर्ग को सम्मान दिया है। शुक्ला ने कहा कि अनीश गौड़ जैसे ऊर्जावान और कर्मठ नेता की अगुवाई में अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन और अधिक मजबूत होगा। यहां बाबू अल्वी, इंतजार हुसैन, गफ्फार खान, जितेंद्र गौतम, हारून मलिक, लियाकत अली, नाजिम मलिक, जीशान मलिक, सानू, शाकिर, हाशिम, अजीम, अबरार, सलीम कुरैशी, अमर खान आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।