खटीमा कोतवाली में बाइक चोरी मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। युवक कोतवाली में पुलिस सत्यापन फार्म जमा कराने आया था।
पुलिस को दी तहरीर में डिग्री कॉलेज रोड निवासी राजू हलदारने बताया कि वह शनिवार को बाइक लेकर पुलिस सत्यापन फार्म जमा कराने कोतवाली आया था। बाइक को गेट पर खड़ा कर अंदर फार्म जमा करने चला गया। दस मिनट बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। राजू ने बताया कि बाइक उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने पुलिस से बाइक का पता लगाने की मांग की है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक व चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली गेट से बाइक चोरी की घटना से लोग अचंभित हैं।