ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबेटियों की शादी के रुपये चोर उठा ले गए साब

बेटियों की शादी के रुपये चोर उठा ले गए साब

बेटियों की शादी के लिए रात-दिन मेहनत कर जुटाई पूंजी को चोरों द्वारा उड़ा ले जाने से मायूस बाजपुर निवासी महिला ने बुधवार को एसएसपी केकेवीके से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिस पर कप्तान ने पीड़िता को...

बेटियों की शादी के रुपये चोर उठा ले गए साब
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 12 Dec 2018 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बेटियों की शादी के लिए रात-दिन मेहनत कर जुटाई पूंजी चोरों ने उड़ा दी। मायूस बाजपुर निवासी महिला ने बुधवार को एसएसपी केकेवीके से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। कप्तान ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बाजपुर कनौरा निवासी रिहाना पत्नी सलीम ने एसएसपी को बताया कि करीब छह साल पहले पति के निधन के बाद उसने रात-दिन मेहनत कर पांच बेटियों की शादी के लिए पूंजी जुटाई थी। मगर 30 अक्टूबर को वह परिवार के साथ मेला घूमने गई थी,इसी दौरान किसी ने घर से उसकी पूरी रकम पार कर दी। उसने मामले की तहरीर बाजपुर पुलिस को सौंपी, लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही। एसएसपी केकेवीके ने महिला को संभव मदद का आश्वासन देकर बाजपुर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। वृद्धा ने कप्तान से लगाई मदद की गुहाररुद्रपुर। नानकमत्ता की वृद्धा ने मारपीट के आरोपियों को सजा नहीं मिलने पर बुधवार को एसएसपी केकेवीके से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई। नानकमत्ता निवासी गुरदीप कौर पत्नी कृपाल सिंह ने बताया कि वह 7 दिसंबर को घर से खेत जा रही थी। रास्ते में कैथुलिया निवासी गुरमेज सिंह, प्रेम सिंह, कश्मीर सिंह और जीत सिंह ने उससे अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। उसने सितारगंज पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी ने पीड़िता को जल्द न्याय का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें